टोंकः टोंक में अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. हादसे में 1 की मौत हो गई है. जबकि 4 लोग गंभीर घायल हुए है. NH जयपुर-कोटा पर पहाड़ी गांव के पास ये हादसा हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो निवाई से टोंक की ओर आ रही थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ.
घायलों को बरोनी पुलिस ने निवाई अस्पताल पहुंचाया है. हेमराज गुर्जर निवासी चेताणी को मृत घोषित किया गया है. रितिक जाट,शैतान गुर्जर,सोमेश और खुशीराम को जयपुर रेफर किया गया. बरौनी थाना के हेड कांस्टेबल शंकर चौधरी ने जानकारी दी.