VIDEO: बढ़ेगा पर्यटन चमकेगा राजस्थान, पेनोरमाओं को भव्य और आधुनिक सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए हो रहे योजनाबद्ध काम, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में ऐतिहासिक, धार्मिक, पर्यटन महत्त्व के पेनोरमा और भव्य रूप से अधिक से अधिक जानकारी युक्त बनाये जाए. उन्होंने कहा कि इन पेनोरमाओं पर अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य में पर्यटकों और श्रृद्धालुओं को राज्य के गौरवशाली इतिहास और स्थलों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये समयबद्ध रूप से कार्य-योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति की जावे. उन्होंने महाराणा प्रताप सर्किट का भव्य रूप से निर्माण किये जाने के भी निर्देश दिए.     

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, प्रमुख सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, आरटीडीसी प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा  की मौजूदगी में पर्यटन भवन में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा संचालित पेनोरमाओं के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए. उन्होंने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पेनोरमाओं के विकास कार्यों पर बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उक्त विकास कार्यों के लिए विशेष स्थिति में अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होने पर बजट आवंटित किया जाएगा. दिया कुमारी ने पेनोरमाओं के निर्माण के समय महापुरूषों के जीवन को आधुनिक डिजीटल संसाधनों का उपयोग कर उत्तम तरीके से दिखाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए. 

उन्होंने कहा कि ऑडियो वीडियो तथा आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सभी पेनोरमाओं को समयबद्ध रूप से पर्यटकों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य किया जाये. उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सरकार द्वारा प्रदेश में ऐतिहासिक/धार्मिक/ पर्यटन महत्त्व के सुन्दर और शानदार पेनोरमाओं का निर्माण करवाया गया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसी श्रंखला में आगे भी योजनाबद्ध रूप से काम किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि जिन पेनोरमाओं के टेण्डर हो चुके हैं उन पर अविलम्ब निर्माण कार्य शुरू किया. उन्होंने जिन पेनोरमाओं के लिए भूमि आवंटन शेष है उन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि पेनोरमा  स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग की जाए, इस हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए. उन्होंने कहा कि जानकारी न होने या कम होने के कारण भव्य पेनोरमा स्थलों पर पर्यटक कम पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि यदि लोगों के बीच इनकी जानकारी अधिक से अधिक पहुंचाइ जाए तो ही वहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि पर्यटकों, यात्रियों की जानकारी के लिए मुख्य सड़क, रेल मार्गों पर साईनेज लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. महाराणा प्रताप सर्किट के विकास कार्य को योजनाबद्ध रूप से को गति प्रदान करने पर भी चर्चा की गई.

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और पैनोरमा विकास तथा महाराणा प्रताप सर्किट को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी नियमित मॉनीटरिंग भी कर रही हैं और अधिकारियों से फीडबैक ले रही हैं. प्रदेश में पर्यटन ढांचे को और मजबूत करने तथा पर्यटकों की आवके में वृद्धि में पैनोरमा और महाराणा प्रताप सर्किट का अहम योगदान रहेगा.