Maharashtra: ठाणे में बाईपास सड़क पर बड़ा पत्थर गिरने से यातायात बाधित

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा बाईपास सड़क पर एक बड़ा पत्थर गिरने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ठाणे के नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तडवी ने कहा कि सोमवार को रात में 11 बजकर करीब 30 मिनट पर बाईपास पर एक मंदिर के नजदीक एक बड़ा पत्थर गिर गया जिससे कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन मुंब्रा बाईपास पर यातायात मंगलवार को सुबह तक प्रभावित रहा. 

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल कर्मचारी और आपदा प्रबंधन के एक दल ने मौके पर पहुंचकर पूरी रात बड़े पत्थर और सड़क पर बिखरे हुए मलबे को हटाया. उन्होंने कहा कि अथक प्रयास के बाद मंगलवार को सुबह नौ बजे तक सड़क से मलबा हटा दिया गया और यातायात सेवा फिर से बहाल हो गई. ठाणे में पिछले कुछ दिनों से भारी वर्षा हो रही है. सोर्स- भाषा