जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस वे पर यातायात शुरू, ईंधन की होगी बचत... यात्रा भी पहले से ज्यादा सुरक्षित

जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस वे पर यातायात शुरू, ईंधन की होगी बचत...  यात्रा भी पहले से ज्यादा सुरक्षित

जयपुरः जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेस वे पर यातायात शुरू होगा. फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू हो गया है. जयपुर वासियों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी मिलेगी. अभी परीक्षण के तौर पर 7 से 10 दिन तक बिना टोल वसूली के यातायात चलेगा. 

जयपुर से मुंबई और जयपुर से दिल्ली की दूरी कम होगी. ईंधन की बचत होगी और यात्रा भी पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी. NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप अत्रि पूरे प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे. 

कुल 66.916 किमी और 1368 करोड़ रुपए की लागत से 4 लेन लिंक एक्सप्रेस-वे बना है. अब जयपुर और बांदीकुई के निवासियों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी मिलेगी. प्रोजेक्ट में 1 ROB, 2 मेजर ब्रिज, 6 इंटरचेंज, 11 VUP, 18 SVUP और 13 माइनर ब्रिज तैयार किए गए है. सिंडोली, खुरी खुर्द, सुंदरपुरा, हीरा वाला और बागराना में इंटरचेंज बनाए गए है.