भरतपुरः भरतपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. मकान की पट्टी गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में 14 वर्ष की बालिका घायल हुई है. सेवर थाना क्षेत्र के स्टेडियम नगर की ये घटना है जहां दो भाइयों के मकान में से एक भाई के घर में काम चल रहा था.
उसी दौरान अचानक दूसरे भाई की मकान की छत की पट्टियां टूट कर गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जिसमें 35 वर्षीय रीना और 11 वर्षीय हितेश की दर्दनाक मौत हुई है. ऐसे में मामले की सूचना पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पुहंची. और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भरतपुर में हुआ दर्दनाक हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
मकान की पट्टी गिरने से दो लोगों की हुई मौत, 14 वर्ष की बालिका हुई घायल, सेवर थाना क्षेत्र के स्टेडियम नगर की घटना...#Bharatpur @BharatpurPolice pic.twitter.com/MMuI3Rlw2d