RTO ऑफिस हादसे का दुखद पहलू, पूरे परिवार का सब कुछ खत्म, हादसे में 4 लोगों की मौत

दौसाः दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. RTO ऑफिस हादसे का दुखद पहलू कि पूरे परिवार का सब कुछ खत्म  हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जिसमें 3 मृतक एक ही परिवार के है. घर के मुखिया की 3 माह पहले मौत हो गई थी. शेष बचे मां, बेटा व पुत्री की मौत के साथ परिवार खत्म हो गया है. 

पुलिस ने रिश्तेदारों को पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द किए. एक मृतक महिला पड़ोसी थी. बीती रात RTO ऑफिस के सामने दर्दनाक हादसा हुआ था. जहां परिवहन दस्ते द्वारा अचानक कंटेनर रोकने से उसमें कार घुस गई थी. मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई थी. 

बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे से उतर कर जाना  मेहंदीपुर बालाजी था. लेकिन जीपीएस लोकेशन ने दौसा शहर की तरफ पहुंचा दिया. जैसे ही टर्न लेकर प्रवीण हाईवे 21 पर घूमा तो परिवहन कार्यालय के बाहर जबरदस्त हादसा हो गया. और सदा के लिए मौत चारों को अपने साथ ले गई. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अचानक कंटेनर रुकवाने से हादसा हुआ.