जोधपुर : जिले के बालेसर में ट्रेलर ने टैम्पो को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है और करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं. NH-125 पर खारी बेरी गांव के निकट मोड़ पर ये बड़ा हादसा हुआ.
सुबह करीब साढ़े 5 बजे हादसा हुआ. सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से बालेसर CHC पहुंचाया गया. बालेसर CHC में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया जा रहा है.
बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. टैम्पो में गुजरात से रामदेवरा बाबा के दर्शन करने श्रद्धालु जा रहे थे.