नई दिल्ली: झारखंड के चक्रधरपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. 12810 हावड़ा- CSMT ट्रेन पटरी से उतर गई है. हादसे में 1 की मौत,6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के आज सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास तीन कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी.
रेलवे ने हैल्पलाइन नंबर किए जारी
टाटानगर के लिए हैल्पलाइन नंबर 06572290324
हावड़ा के लिए हैल्पलाइन नंबर 9433357920
मुंबई के लिए हैल्पलाइन नंबर 022-22694040
#Jharkhand #चक्रधरपुर में ट्रेन पटरी से उतरी
— First India News (@1stIndiaNews) July 30, 2024
12810 हावड़ा- CSMT ट्रेन पटरी से उतरी, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में 1 की मौत,6 लोगों के घायल होने की खबर...#FirstIndiaNews #Chakradharpur #TrainAccident #TRAIN #Railways @RailMinIndia @JharkhandPolice pic.twitter.com/l1tSPnNd7c