रेल सफर हो सकता है महंगा ! किराया बढ़ाने की तैयारी, 1 जुलाई से नई दरें लागू होने के आसार

रेल सफर हो सकता है महंगा ! किराया बढ़ाने की तैयारी, 1 जुलाई से नई दरें लागू होने के आसार

नई दिल्लीः रेल का सफर तो अक्सर लोग करते ही है और अगर आप भी लंबी दूरी तय करने के लिए रेल का सफर करते है तो ये खबर आपके  लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि अब ये थोड़ा मंहगा हो सकता है. 1 से 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. 

1 जुलाई से नई दरें लागू होने के आसार है. नॉन AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया जा सकता है. और AC क्लास में 2 पैसा प्रति किलोमीटर किराये की बढ़ोतरी हो सकती है. रेलवे ने आखिरी बार 2020 में किराया बढ़ाया था. जानकार सूत्रों के अनुसार रेलवे बढ़ते खर्च और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए फैसला ले सकता है