जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में 25 नवम्बर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. अब 3 दिसम्बर को मतगणना होगी. जिसके लिए जयपुर में आज 2 हजार से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यह प्रशिक्षण एचसीएम रीपा, बिड़ला ऑडिटोरियम और इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में दिया जाएगा. इसके साथ ही मतगणना के दौरान उपस्थित रहने वाले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षण मिलेगा. इस दौरान मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जाएगी.
#Jaipur: विधानसभा चुनाव-2023
— First India News (@1stIndiaNews) November 30, 2023
जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3 दिसंबर को होगी मतगणना, जयपुर में आज मतगणना के लिए कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण...#RajasthanElection2023 @CeoRajasthan @Journovinod_ pic.twitter.com/FaDWMHCrhn