भारतीय वन सेवा के 44 अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुरः भारतीय वन सेवा के 44 अधिकारियों के तबादले हुए है. अरिंदम तोमर- प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त जयपुर लगाए गए है. शिखा मेहरा- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक FCA जयपुर लगाए गए है. उदय शंकर-अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) जयपुर लगाए गए है. राजेश कुमार गुप्ता- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जयपुर लगाए गए है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है. 

इसके अलावा के.सी.ए. अरुण प्रसाद- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन) जयपुर लगाए गए है. राजीव चतुर्वेदी- मुख्य वन संरक्षक, जयपुर लगाए गए है. पी. काथिरवेल- मुख्य वन संरक्षक, भरतपुर, एस. आर. बैंकटेश्वर मूर्थी- मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव, उदयपुर, डॉ. चंदाराम मीणा- मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना एवं बंदोबस्त, जयपुर, अनूप के आर- मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक, रणथंभौर, स.माधोपुर, रूप नारायण मीणा- सदस्य सचिव, राज. जैव विविधता मंडल, जयपुर और राम करन खेरवा- मुख्य वन संरक्षक, कोटा लगाया गया है.