जयपुरः परिवहन विभाग में पदस्थापन हुए है. ओम प्रकाश बैरवा- RTO, पाली, इंदू मीणा- RTO,भरतपुर, रविंद्र जोशी- RTO, अलवर, विरेंद्र राठौड़- RTO, जयपुर (रोड सेफ्टी), प्रवीणा चारण- परिवहन मुख्यालय, जयपुर, प्रभुलाल बामनिया- परिवहन मुख्यालय, जयपुर, सतीश कुमार- SDRI, जयपुर, अर्जुन सिंह राठौड़- जोधपुर (रिट्स), अभय मुद्गमल- RTO, भरतपुर लगाया है.
नितिन बोहरा- RTO, दौसा, नाथू सिंह- DTO, जयपुर प्रथम, राघव शर्मा- DTO, राजसमंद, ग्रेस कुमार अग्रवाल- DTO, बांसवाड़ा, सुरेंद्र सिंह चौहान- मोटर वाहन निरीक्षक, DTO डूंगरपुर लगाया है. जिसको लेकर अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) ने आदेश जारी किए.