परिवहन विभाग में हुए पदस्थापन, अपर परिवहन आयुक्त ने जारी किए आदेश

परिवहन विभाग में हुए पदस्थापन, अपर परिवहन आयुक्त ने जारी किए आदेश

जयपुरः परिवहन विभाग में पदस्थापन हुए है. ओम प्रकाश बैरवा- RTO, पाली, इंदू मीणा- RTO,भरतपुर, रविंद्र जोशी- RTO, अलवर, विरेंद्र राठौड़- RTO, जयपुर (रोड सेफ्टी), प्रवीणा चारण- परिवहन मुख्यालय, जयपुर, प्रभुलाल बामनिया- परिवहन मुख्यालय, जयपुर, सतीश कुमार- SDRI, जयपुर, अर्जुन सिंह राठौड़-  जोधपुर (रिट्स), अभय मुद्गमल- RTO,  भरतपुर लगाया है.

नितिन बोहरा- RTO, दौसा, नाथू सिंह-  DTO, जयपुर प्रथम, राघव शर्मा- DTO, राजसमंद, ग्रेस कुमार अग्रवाल- DTO, बांसवाड़ा, सुरेंद्र सिंह चौहान- मोटर वाहन निरीक्षक, DTO डूंगरपुर लगाया है. जिसको लेकर अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) ने आदेश जारी किए.