जयपुर: रक्षाबंधन पर यह कैसी व्यवस्था की गई है? रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा रहेगी, जबकि लो फ़्लोर बसों में किराया देना होगा. कल प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं को रोडवेज बसों में किराया नहीं देना होगा, जबकि जयपुर में चलने वाली लो फ़्लोर बसों में किराया देना होगा. नारी शक्ति के इस बड़े त्योहार पर लो फ़्लोर बसों में मुफ़्त यात्रा के आदेश क्यों नहीं?
#Jaipur: रक्षाबंधन पर यह कैसी व्यवस्था?
— First India News (@1stIndiaNews) August 29, 2023
रोडवेज की बसों में निःशुल्क रहेगी यात्रा, जबकि लो फ़्लोर बसों में देना होगा किराया, कल प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं को नहीं देना होगा रोडवेज...#RajasthanWithFirstIndia @Brijendra_ola @RajGovOfficial @parmarshivendra pic.twitter.com/lfQMLu6tR7