Gujarat: राजकोट जिले में तेज हवा के कारण मोटरसाइकिल पर पेड़ गिरा, महिला की मौत

Gujarat: राजकोट जिले में तेज हवा के कारण मोटरसाइकिल पर पेड़ गिरा, महिला की मौत

अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट जिले के जसदण तालुका में तेज हवाओं के कारण राजकीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल पर पेड़ गिरने से सोमवार को एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गुजरात के कई हिस्सों में चक्रवात 'बिपारजॉय’' के कारण तेज हवाएं चल रही हैं. यह चक्रवात 15 जून को कच्छ जिले से टकरायेगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. जसदण तालुका मामलातदार (आपदा शाखा) अश्विन पदानी ने कहा कि वर्षा नामक एक महिला मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थी, जबकि उसका पति भावेश गाड़ी चला रहा था. 

कमलापुर-भदला राजकीय राजमार्ग पर सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे तेज हवाओं के कारण एक पेड़ उसकी मोटरसाइकिल पर गिर गया. उन्होंने बताया कि महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. सोर्स- भाषा