नई दिल्लीः डोनाल्ड ट्रंप को लेकर रूसी अधिकारी ने बड़ा दावा किया है. अलनूर मुसायेव नाम के अधिकारी की पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें 1987 में डोनाल्ड ट्रंप को सोवियत संघ ने अपना जासूस बना लिया था. ट्रंप मॉस्को में केजीबी के छठे विभाग में काम करते थे.
उनका काम पूंजीवादी देशों के बिजनेसमैन को जासूसी के लिए तैयार करना था. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दावों को खारिज किया. इससे पहले भी ट्रंप और रूस के साथ संबंधों पर सवाल उठ चुके है.