जनजाति गौरव दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, CM भजनलाल शर्मा ने मंच से दी प्रदेश को कई सौगातें

जनजाति गौरव दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, CM भजनलाल शर्मा ने मंच से दी प्रदेश को कई सौगातें

डूंगरपुर : जनजाति गौरव दिवस का राज्य स्तरीय समारोह के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने मंच से राजस्थान को कई सौगातें दी. 25 करोड़ के 31 कार्यों का लोकार्पण किया. प्रदेश के 62 करोड़ के 64 कार्यों का शिलान्यास किया. 60 जनजाति छात्रों के आवासीय कोचिंग बैच का शुभारंभ किया. 12 हजार जनजाति विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस के लिए राशि ट्रांसफर की. 4 करोड़ 8 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से  ट्रांसफर किए. 53 हजार 466 कृषि क्षेत्र के लाभार्थियों को 204 करोड़ ट्रांसफर किए. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आदिवासियों ने सदियों से प्रकृति और संस्कृति को सहेजा. जल-जंगल-जमीन से संतुलन बनाकर दुनिया को जीना सिखाया. सरकार इन परंपराओं को सहेजने के साथ दुनिया के सामने रखेगी. सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है.

उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक कर एकता का संदेश दिया. बिरसा मुंडा ने 15 वर्ष की आयु में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर देश में क्रांति जगाई. वागड़ में आदिवासी संत गोविंद गुरु महाराज ने मानगढ़ धाम से आवाज उठाई. देश को अंग्रेजों से आजाद कराने में आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा. हमने जनजाति छात्रावासों और खेल अकादमियों में भत्ता बढ़ाया. आदिवासी किसानों को नि:शुल्क मक्का बीज के किट वितरित किए.