धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई. कार और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में कार में सवार एक महिला और ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि हादसे में 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एम्बूलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है.
घायल महिला के परिजनों ने बताया कि मुरैना मध्य प्रदेश की रहने वाली एक ही परिवार की 4 महिलाएं कार से वृंदावन बांके बिहारी के दर्शन करने जा रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई. जिस हादसे में कार ड्राइवर मुकेश के साथ एक महिला निर्मला गुप्ता की मौके पर मौत हो गई. वहीं हादसे के दौरान कार में सवार महिला महादेवी , सरस्वती और हीरो देवी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से महिला महादेवी की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया है.
सदर थाने के कांस्टेबल गणेश शर्मा ने बताया कि हादसा ट्रक स्टेरिंग फेल होने से हुआ है चलते ट्रक की स्टेरिंग फेल होने से ट्रक दूसरी साइड में जा रही कार से भिड गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई है पुलिस ने मौके से ट्रक और कार को जब्त कर लिया है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद सदर थाने के कांस्टेबल जोगेंद्र दीक्षित मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने थाने से कांस्टेबल गणेश शर्मा को मौके पर बुला लिया. जहां से दोनों कॉन्स्टेबलों ने प्राथमिकता दिखाते हुए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.