नई दिल्लीः नागरिकता के लिए अमेरिका नई स्कीम लेकर आया है. जिसको लेकर चर्चा तेज है नई स्कीम का नाम है 'गोल्ड कार्ड'. दुनियाभर के अमीरों को आकर्षित करने के लिए नई स्कीम लाई गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनियाभर के अमीरों के लिए नई स्कीम घोषित की है.
अब अमेरिका की नागरिकता 50 लाख डॉलर में खरीदी जा सकेगी. गोल्ड कार्ड स्कीम ईबी-फाइव वीसा कार्यक्रम की जगह लागू की जा रही है. ईबी-फाइव वीसा कार्यक्रम में 10.5 लाख डॉलर के निवेश के साथ ही रोजगार सृजन पर ग्रीन कार्ड दिए जाने का प्रावधान था.
रूस के अमीर भी खरीद सकते हैः
वहीं आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के लिए निवेश की सीमा 8 लाख डॉलर ही थी. अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस के अमीर भी अमेरिका का गोल्ड कार्ड खरीद सकते हैं.