आखिर क्यों बढ़ रही ट्रंप-मस्क में दूरी ? अमेरिका चुनाव में बेहद करीब रहे... अब दोनों में मनमुटाव

आखिर क्यों बढ़ रही ट्रंप-मस्क में दूरी ? अमेरिका चुनाव में बेहद करीब रहे... अब दोनों में मनमुटाव

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच मनमुटाव की खबरे तेज है. ऐसे में सबके मन में सवाल है कि आखिर ट्रंप-मस्क में दूरी क्यों बढ़ रही है. अमेरिका चुनाव में बेहद करीब रहे अब दोनों में मनमुटाव नजर आ रहा है. वहीं अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप, एलन मस्क से खफा चल रहे है. और एलन मस्क को अमेरिका से दक्षिण अफ्रीका भेजना चाहते हैं. 

क्योंकि मस्क ने ट्रंप सरकार के एक फैसले को बेवकूफी भरा कदम बताया था. ट्रंप सरकार ने अरबों डॉलर खर्च करने सहित बाजार से बतौर ऋण कई ट्रिलियन डॉलर उधार लेने के प्रयास पर कटाक्ष किया था. ऐसे में अमेरिका राष्ट्रपति, एलन मस्क की आलोचना से खफा हो गए. लेकिन अब मस्क को ट्रंप के महत्वकांक्षी विधेयक की आलोचना करना भारी पड़ सकता है.