डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, दर्जनों देशों पर 10% से लेकर 41% तक के लगाए टैरिफ, इन इंडस्ट्री पर होगा असर

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, दर्जनों देशों पर 10% से लेकर 41% तक के लगाए टैरिफ, इन इंडस्ट्री पर होगा असर

नई दिल्लीः डोनाल्ड ट्रंप लगातार हर देशों पर टैरिफ लगा रहे है. अब कई देशों पर टैरिफ लागू करने के आदेश पर साइन किए है.  ट्रंप ने 10 से 41 प्रतिशत तक टैरिफ का आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत भारत पर 25% टैरिफ लगाया गया. आज यानी 1 अगस्त 2025 से टैरिफ प्रभावी होगा.

अमेरिका को होने वाले लगभग सभी भारतीय निर्यात प्रभावित होंगे. ऑटो, टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री आदि पर ट्रंप के टैरिफ का असर होगा. इस घोषणा से भारत पर समझौता करने का दबाव बढ़ सकता है. इससे 87 बिलियन डॉलर के निर्यात पर असर पड़ेगा. भारत प्रतिक्रिया में जवाबी कार्रवाई कर सकता है.  

जानें किसी देश पर कितनाः
दर्जनों देशों पर 10% से लेकर 41% तक के टैरिफ लगाए है. सीरिया पर 41%, स्विट्जरलैंड पर 39%, इराक-सर्बिया पर 35%, दक्षिण अफ्रीका पर 30%, बांग्लादेश पर 20%, पाकिस्तान पर 19%, इजरायल, जापान, तुर्की पर 15%, ब्राजील, UK पर 10% टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिका को आर्थिक सुरक्षा देगा. और व्यापार में सालों से चल रहा असंतुलन भी दूर होगा.