तेल चोरी को लेकर IOC की पाइपलाइन के निकट खोदी गई सुरंग, पेट्रोल पंप परिसर में लाइन लगाकर करते थे क्रूड ऑयल चोरी

पालीः पाली में तेल चोरी को लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन के निकट बड़ी सुरंग मिली है. तेल चोरी को लेकर यह सुरंग खोदी गई थी. जिसकी मुख्य लाइन से तेल चोरी कर पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जा रहा था. IOC की लाइन में सेंधमारी कर  100 फीट लंबी लाइन बिछा दी गई. 

दरअसल क्रूड ऑयल की लाइन गुजरात से हरियाणा जा रही है. पिछले लंबे अरसे से पेट्रोल पंप बंद पड़ा है. ऐसे में इन्होंने IOC की लाइन में सेंधमारी कर 100 फीट लंबी लाइन बिछा दी गई. HP के पेट्रोल पंप से IOC की मुख्य लाइन तक अलग लाइन बिछाई. और पेट्रोल पंप परिसर में लाइन लगाकर क्रूड ऑयल चोरी करते थे. IOC की ओर से आज बर थाने में मामला दर्ज दर्ज करवाया है. थाने से महज 100 मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप स्थित है. 

ब्यावर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-162 बर के पास की ये घटना है. टेक्निकल सर्वे में लाइन में फॉल्ट सामने आया था. लेकिन अधिकारियों ने गड्ढा खुदवाया तो सुरंग सामने आई. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले लंबे अरसे से पेट्रोल पंप बंद पड़ा है. यह पेट्रोल पंप राजेंद्र जैन के नाम से आवंटित है. आकाश जैन व सोहनलाल बिश्नोई पंप को किराए पर लेकर संचालन कर रहे थे. ऐसे में IOC की ओर से आज बर थाने में मामला दर्ज दर्ज करवाया है. अब तक कितना क्रूड ऑयल चोरी हुआ इसकी खोजबीन में कंपनी लगी हुई है. हालांकि सीसीटीवी कैमरे बन्द होने के कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है.