तुर्की का कश्मीर राग बंद ! संयुक्त राष्ट्र महासभा में तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने कश्मीर पर साधी चुप्पी

तुर्की का कश्मीर राग बंद ! संयुक्त राष्ट्र महासभा में तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने कश्मीर पर साधी चुप्पी

नई दिल्ली: तुर्की का कश्मीर का राग अलापना बंद हो गया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने कश्मीर पर चुप्पी साध ली है. 2019 से एर्दोगन  लगातार महासभा में कश्मीर का जिक्र करते थे. 

लेकिन इस बार कश्मीर मुद्दे का उन्होंने उल्लेख नहीं किया. वह अनुच्छेद 370 निरस्त करने के भारत के फैसले की लगातार आलोचना करते थे. हालांकि इस बार 79वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के दौरान कहा कि हम BRICS के साथ अपने संबंधों को विकसित करने की चाहत रखते हैं.

इसी बीच तुर्की BRICS में शामिल होना चाहता है. BRICS संस्थापक सदस्य ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने विस्तार का फैसला किया था.