वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त, राजनाथ सिंह पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे

वायु सेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त, राजनाथ सिंह पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू विमानों के शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के सटीक स्थान का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना में और दूसरा कथित तौर पर भरतपुर के आसपास के इलाके में गिरा. सूत्रों के मुताबिक, दोनों विमान में सवार तीनों पायलट की स्थिति का तत्काल पता नहीं चल पाया है.

उन्होंने बताया कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वायु सेना के दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, राजनाथ ने दोनों विमानों में सवार तीनों पायलट की स्थिति के बारे में जानकारी ली और पूरे घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं. सोर्स- भाषा