छोटीसादड़ी : दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. इस हादसें में दो लोगों की मौत हो गई है. बाड़ी (निम्बाहेड़ा) निवासी किशन रैगर और धोलापानी थाना क्षेत्र के छायण खुर्द निवासी प्रकाश भील की मौत हुई है.
हादसे में छायण खुर्द निवासी मुकेश बलाई, बाड़ी निवासी सुनील भील, बाड़ी निवासी राहुल भील गंभीर घायल हुआ. तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है.