Karauli News: तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

Karauli News: तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

करौली: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है. हिंडौन सिटी के जलसेन तालाब में हादसा हुआ. दोनों बच्चे दोपहर में तालाब पर घूमने गए थे. बताया जा रहा इसी दौरान पैर फिसलने से हादसा हो गया. 

परिजन दोनों को अचेत अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. हिण्डौन के चूड़ी बाजार निवासी अरबाज खान के बेटे अरशनाम (4) और सबलगढ़ निवासी रिश्तेदार रज्जो के बेटे अलहक (6) की मौत हुई. 

परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव घर ले गए. कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी जिला अस्पताल पहुंचे हैं.