जयपुर: पेट्रोल-डीजल में वेट की दरें कम नहीं होने से पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर चले गए हैं. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार से वेट की दर में कटौती नही करने से पेट्रोल पंप एसोसिएशन नाराज नजर आ रही है.
वहीं डीलर्स का कमीशन बढ़ाने की मांग पूरी नही होने के चलते एसोसिएशन के पदाधिकारी नाराज हो गये और आज से सांकेतिक बंद का आह्वान कर दिया. सांकेतिक हड़ताल के चलते आज सुबह 10 बजते ही ईंधन की बिक्री व खरीद बंद कर दी गई. शाम 6 बजे तक ईंधन की बिक्री बंद रहेगी वहीं सांकेतिक हड़ताल 14 सितंबर को भी जारी रहेगी. मांगे नहीं माने जाने पर 15 सितंबर से अनिश्चितकाल तक ईंधन की बिक्री बंद रहेगी.
हड़ताल का समूचे क्षेत्र में व्यापक असर नजर आया. पेट्रोल पंप पर ईंधन की बिक्री पूरी तरह से बंद रही. सांकेतिक हड़ताल के चलते वाहनों में ईंधन भरवाने पहुंच रहे लोगों को खांसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वाहन चालक निराश होकर लौटने को विवश हो रहे हैं.