इटावा में स्कूल वैन और निजी कार में हुई जोरदार टक्कर, 2 बालिकाओं की हुई मौत, आधा दर्जन बच्चे हुए घायल

कोटा: कोटा के इटावा में स्कूल वैन और निजी कार में जोरदार टक्कर हुई. हादसे में 2 बालिकाओं की मौत हुई. स्कूल वैन में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल हुए. वैन चालक के साथ बच्चों को इटावा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इटावा के गेंता रोड पर घटना हुई. स्कूली वैन गेता से स्कूली बच्चों को लेकर इटावा आ रही थी. मृतका तनु, पारूल गेता निवासी थी.

कोटा के इटावा से खबर:
-स्कूल वैन और निजी कार में हुई जोरदार टक्कर, 2 बालिकाओं की हुई मौत 
-स्कूल वैन में सवार आधा दर्जन बच्चे हुए घायल
-वैन चालक के साथ बच्चों को इटावा अस्पताल में कराया भर्ती
-इटावा के गेंता रोड पर हुई घटना
-गेता से स्कूली बच्चों को लेकर इटावा आ रही थी स्कूली वैन
-मृतका तनु, पारूल थी गेता निवासी