जयपुरः अफसरों को जैसलमेर-बाड़मेर का रास्ता दिखाया है. जलदाय विभाग के दो अभियंता को सांगानेर से हटाया गया है. सहायक अभियंता रवि जांगिड़ को पोकरण लगाया है. कनिष्ठ अभियंता ज्ञानचंद को बाड़मेर भेजा है.
कल मुख्यमंत्री आवास पर अहम मीटिंग हुई थी. मीटिंग में इन दोनों अफसरों को लेकर शिकायत की चर्चा हुई. पानी कनेक्शन को लेकर क्षेत्र में अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे थे. आम उपभोक्ताओं से भी इनका व्यवहार ठीक नहीं था. इसके बाद अब अफसरों को जैसलमेर-बाड़मेर का रास्ता दिखाया गया है.
#Jaipur: जैसलमेर-बाड़मेर का रास्ता दिखाया अफसरों को
— First India News (@1stIndiaNews) August 3, 2024
जलदाय विभाग के दो अभियंता को सांगानेर से हटाया, सहायक अभियंता रवि जांगिड़ को पोकरण लगाया...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @naresh_jsharma pic.twitter.com/bVROgmCjyS