नागौर में कार-ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल, लाडनूं-निंबी जोधा पुलिया के पास हुआ सड़क हादसा

नागौर में कार-ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल, लाडनूं-निंबी जोधा पुलिया के पास हुआ सड़क हादसा

लाडनूं (नागौर): नागौर के लाडनूं से बड़ी खबर मिल रही है. कार-ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हुई. 6 गंभीर घायल हुए. लाडनूं-निंबी जोधा पुलिया के पास सड़क हादसा हुआ. सभी घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. डिप्टी  जितेंद्र चारण, CI शंभू सिंह मीणा, CI सिद्धार्थ प्रजापत मौके पर पहुंचे. मृतक सुजानगढ़ निवासी बताये जा रहे है.

नागौर के लाडनूं से बड़ी खबर:
-कार-ट्रेलर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल
-लाडनूं-निंबी जोधा पुलिया के पास हुआ सड़क हादसा
-सभी घायलों को पहुंचाया राजकीय अस्पताल 
-डिप्टी  जितेंद्र चारण, CI शंभू सिंह मीणा, CI सिद्धार्थ प्रजापत मौके पर
-मृतक बताये जा रहे सुजानगढ़ निवासी