जयपुर: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को जल भवन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने वर्तमान सरकार के 2 साल के सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व पर आभार व्यक्त किया. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने सरकार की दो साल की उपब्लधियों की जानकारी दी और आगामी योजनाओं के बारे में बताया.
भजनलाल सरकार के सफल दो साल पूर्ण होने पर मंत्रियों द्वारा प्रेस ब्रीफिंग करके सरकार की उपलब्घियों की जानकारी दी. बुधवार को जल क्षेत्र में विकास कार्यों और परियोजनाओं पर मंत्री कन्हैयालाल व सुरेश रावत ने सरकार द्वारा पिछले दो साल में किए गए काम के बारे में बताया. कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जल परियोजनों को लेकर अहम निर्णय लिए गए हैं। सरकार सकारात्मक और दूरगामी सोच के साथ हर घर तक नल से जल उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ी हैं.
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने गिनाए सरकार के काम:
-जल जीवन मिशन के तहत गत सरकार ने प्रति वर्ष औसतन 1000 गांवों के अनुसार काम किया था
-5 वर्षों में 5 हजार 27 गांवों में 39.28 लाख कनेक्शन दिए थे
-19 हजार 500 करोड़ रुपए (औसतन प्रति वर्ष 3900 करोड़) व्यय किए थे
-भजनलाल सरकार ने 4000 गांव प्रति वर्ष अनुसार काम किया है
-2 वर्ष में ही 7 हजार 900 से अधिक गांवों में 13.78 लाख कनेक्शन दे दिए हैं
-इन पर प्रति वर्ष 5300 करोड़ रुपए के अनुसार 10 हजार 612 करोड़ रुपए व्यय हुआ
-आगामी दो वर्षों में सभी कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे
-अमृत 2.0 के तहत आमजन और जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर कार्यों को गति दी जा रही हैं
-अब तक 175 नगरीय निकायों के लिए 54 निविदाएं आमंत्रित की गई
-104 निकायों की 32 निविदाओं में 1174.45 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ हो चुके हैं
-शेष 73 निकायों के लिए 2521.42 करोड़ रुपए की 22 निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है
-सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की है
-जनवरी 2024 से दिसम्बर 2025 तक सीसीए नियम-16 के तहत 86,
-सीसीए नियम-17 में 50, सीसीए नियम-16 एवं 17 के तहत
-प्रशासनिक विभाग को 52 आरोप पत्र प्रस्तावित किए गए हैं
-मैसर्स श्याम व गणपति ट्यूबवैल प्रकरण में 139 कार्मिकों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं
-अन्य जांच रिपोर्ट प्रकरणों में 52 कार्मिकों पर आरोप पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है
-17-ए में 18 अधिकारियों के विरूद्ध अनुमति जारी की गई
-37 अधिकारियों पर निलम्बन की कार्यवाही की गई हैं
-राज्य में 3720 नये नलकूपों का निर्माण कर चालू किया गया
-6317 नये हैण्डपम्प ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए
-खराब पडे़ 4.35 लाख हैण्डपम्पों की मरम्मत कर क्रियाशील किया गया
-अवैध पेयजल कनेक्शन काटे, बनाएंगे कड़े प्रावधान
वहीं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अथक प्रयासों से पूर्वी राजस्थान में परियोजना को धरातल पर लाने का कार्य हुआ है. पूर्वी राजस्थान में जल उपलब्धता के लिए वर्षों से अटकी ईआरसीपी परियोजना को हमारी सरकार ने संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना के रूप में धरातल पर उतारने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. हमारी सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग से समन्वय बनाते हुए कार्यों को गति दी हैं.
जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने बताई उपलब्धियां:
-पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना को धरातल पर उतारने का फैसला
-प्रथम चरण के अंतर्गत 9 हजार 400 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर निर्माण प्रगतिरत
-राम जल सेतु लिंक परियोजना में 14 हजार 676 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी
-इन कार्यो से पूर्वी राजस्थान में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।
-संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना में 4 लाख हैक्टेयर भूमि में सिंचाई
-17 जिलो की लगभग 3 करोड़ आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा
-यमुना जल लाने के लिए डीपीआर कार्य अंतिम चरण में
-हमारी सरकार शेखावाटी अंचल में यमुना जल को लाने के लिए संकल्पित है
-हरियाणा सरकार से एमओयू कर संयुक्त डीपीआर के कार्यों को आगे बढ़ाया
-इसमें पाईपलाइन के अलाइनमेंट सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है
-हरियाणा से अधिकारिक सहमति प्राप्त होने के उपरांत जनवरी, 2026 तक डीपीआर पूरी कर ली जाएगी
-हर दिशा में सिंचाई परियोजना के कार्यों की बढ़ी गति
-मुख्यमंत्री सिंचाई टास्क फोर्स का गठन किया गया है
सरकार के दोनों मंत्रियों ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेशवासियों से जो वादे किए हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा किया जाएगा. पिछले दो साल में 70 फीसदी से अधिक वादे पूरे किए गए हैं और पाइपलाइन में भी है.