जयपुर: धनतेरस से पहले राजधानी में देश-दुनिया के धनकुबेर जुट रहे हैं. राइजिंग राजस्थान को लेकर नामी उद्योगपति पहुंच रहे हैं. UAE के मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी जयपुर पहुंचे हैं.
सीएम से शिष्टाचार भेंट करने के लिए अलसुवैदी सहित अन्य अधिकारी CMR पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में कुछ देर में MoU होगा. निवेश प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री निवास में MoU पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में इंडस्ट्रीज़ विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं.
#Jaipur: धनतेरस से पहले राजधानी में जुट रहे देश-दुनिया के धनकुबेर !
— First India News (@1stIndiaNews) October 22, 2024
राइजिंग राजस्थान को लेकर पहुंच रहे नामी उद्योगपति, UAE के मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी पहुंचे हैं जयपुर...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @aishwaryam99 pic.twitter.com/Lxa78Z9Qp3