Republic Day 2025: उदयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया ध्वजारोहण

उदयपुरः आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह - 2025 आयोजित किया जा रहा है. महाराणा भूपाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह हो रहा है. जहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रीगण और विशिष्ट जन मौजूद रहे.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया. नगर निगम टाउन हॉल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए. इसके बाद राज्यपाल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर में सर्किट हाउस में ध्वजारोहण किया.