उदयपुरः गोगुंदा-बगडुंदा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जोगियों का गुड़ा के समीप तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार 2 दोस्तों को रौंद दिया. हादसे में मजावद निवासी सुमित मेघवाल व गुंजन जोशी गंभीर घायल हुए है. सूचना पर गोगुंदा पुलिस का जाब्ता और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची.
जिला अस्पताल ले जाते समय गुंजन जोशी ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं सुमित की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने अहमदाबाद रेफर किया है. हादसे के बाद लापरवाह चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को जप्त कर थाने पर खड़ा करवाया. मामला दर्ज कर डंपर चालक की तलाश शुरू की गई है.