नई दिल्ली: UK, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने बड़ा फैसला लिया. तीनों देशों ने फिलीस्तीन को देश के रूप में मान्यता दी. कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने इसकी घोषणा कल ही कर दी थी और इसके बाद ब्रिटिश पीएम किम स्टार्मर ने भी ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन और इजरायल के बीच शांति की उम्मीद बढ़ाने का प्रयास है. उनके फैसले को हमास को दिया गया अवॉर्ड हरगिज न समझा जाए. फिलिस्तीनी जनता के भविष्य के शासन में हमास की कोई भूमिका नहीं होगी.
माना जा रहा कि स्वयं की लेबर पार्टी में ही स्टार्मर को इस फैसले से विरोध झेलना पड़ा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीनों देशों को चेतावनी दी. फिलीस्तीन को मान्यता देने पर आतंकवाद को पुरस्कृत करने का आरोप लगाया.