जयपुर में बेकाबू डंपर ने बरपाया कहर, कार को टक्कर मारने के बाद खाई 3 पलटी, कई वाहनों को लिया चपेट में, 7 लोगों की मौत

जयपुर में बेकाबू डंपर ने बरपाया कहर, कार को टक्कर मारने के बाद खाई 3 पलटी, कई वाहनों को लिया चपेट में, 7 लोगों की मौत

जयपुर: राजधानी जयपुर में बेकाबू डंपर ने कहर बरपाया है. अनियंत्रित डंपर ने कई बाइकों, गाड़ियों को चपेट में लिया. कार को टक्कर मारने के बाद डंपर ने पलटी खाई है. इसके बाद 3 गाड़ियों पर डंपर पलट गया. इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत की सूचना है. गाड़ियों में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की भी सूचना है. हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड की घटना बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मुख्य मार्ग का यातायात भी डायवर्ट किया गया. एंबुलेंस और क्रेन भी मौके पर राहत कार्यों में जुटी.

सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी भी कुछ देर बाद घटनास्थल पहुंचेंगे. भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है. घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. डंपर के नीचे दबे वाहनों को भी क्रेन की सहायता से निकाला जा रहा है.कांवटिया अस्पताल की इमरजेंसी में खलबली मच गई. डॉक्टर्स की टीम लगातार मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट में जुटी है, लेकिन एक साथ कई गंभीर घायल आने के चलते इलाज चुनौती बना है, हालांकि अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएस तंवर मोर्चा संभाले हुए है. अस्पताल में लगातार आ रहे घायलों को बेहतर ट्रीटमेंट देने का प्रयास जारी है. 

उधर SMS मेडिकल कॉलेज से भी चिकित्सकों की टीम कांवटिया अस्पताल पहुंच रही है. डेढ दर्जन से अधिक लोग हादसे में गंभीर घायल हुए हैं. पुलिस की मदद से 15 से अधिक घायलों को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया. कांवटिया अस्पताल की इमरजेंसी में 3-4 गंभीर घायलों को वेंटिलेटर पर रखा गया. वेंटिलेटर पर लेकर घायलों को SMS शिफ्ट किया जा रहा है.