नई दिल्ली: भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम ने संघर्ष किया, लेकिन वे मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो सके.
इस बड़ी जीत के साथ भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना अब बांगलादेश से होगा. भारतीय टीम को फाइनल में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद है.