जयपुर: राजस्थान की पारूल चौधरी ने नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल खिताब जीत लिया. वहीं युगल में जगजीत सिंह काजला व अर्णव शर्मा की जोड़ी उपविजेता रही. एक सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बैडिमिंटन के एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी का गवाह बना. राजस्थान बैडमिंटन संघ को अंडर-15 व अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के नेशनल रैंकिग टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. एक सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया. अंडर-17 वर्ग में प्रदेश की पारुल चौधरी ने खिताब जीत लिया. फाइनल में पारूल चौधरी ने कर्नाटक की तीसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्या राजेष को 21-19, 22-20 से पराजित किया. लड़कियों के अंडर-15 एकल में तेलंगाना की हमसिनी विजेता बनी.
हमसिनी ने खिताबी भिड़त में केरल की शीर्ष वरियता प्राप्त हिथा मरिया जोषे पर 19-21, 21-18, 21-13 से धमाकेदार जीत दर्ज की. अंडर-17 लड़को के युगल में राजस्थान के जंगजीत सिंह काजला और अर्नव शर्मा की शीर्ष वरियता प्राप्त जोड़ी उपविजेता रही. आन्ध्रप्रदेष के सी. थिपन्ना और एच विरम रेड्डी की जोड़ी ने राजस्थान के जंगजीत सिंह और अर्नव शर्मा को 23-25, 21-14, 21-18 से पराजित किया. राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा ने बताया कि पारुल चौधरी पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जल्दी ही भारतीय टीम में भी जगह बना सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य बैडमिंटन संघ भविष्य में अच्छे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.
उधर लड़कों के अंडर-15 एकल में दिल्ली के सोलवी वरियता प्राप्त हर्षित खत्री ने खिताब जीता. फाइनल में उन्होंने कर्नाटक के शीर्ष वरियता प्राप्त खिलाड़ी पुष्कर साई को 21-16, 21-19 से हराया. अंडर-17 लड़कियों के युगल में अक्षिता मनराल और शाम्भवी रोहतन की जोड़ी ने फाइनल में तमिलनाडु के अंजना मनिकंदन और कृथ्या सिलवा की जोड़ी को 16-21, 21-12, 21-17 से हराया. अंडर-15 आयु वर्ग के मिश्रित युगल की खिताबी भिड़त में एच. सेन्थला को और एस. रंजन की शीर्ष वरियता प्राप्त जोड़ी ने तेलंगाना के रोहन और धुरूती की जोड़ी को 21-14, 15-21, 21-14 से हराकर खिताब जीता.
अंडर-17 लड़को के एकल फाइनल में महाराष्ट्र देव रूपारेलिया ने पंजाब के जगषेर सिंह को 21-18, 21-14 से, अंडर-17 मिश्रित युगल में सचिन ए. और अनन्या ए. ने अक्षय सिंह और अंजना की जोड़ी को 21-18, 21-14 से, पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. अंडर-15 लड़को के युगल फाइनल में एस. चौधरी और शौर्य चौधरी की जोड़ी ने गुम्स लिचा और करन्ष नायडू की जोड़ी को 21-15, 21-15 से पराजित किया. राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के.के. शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज दासोत ने पुरूस्कार वितरण किया. इस मौके पर धौलपुर सचिव जाकिर हुसैन, करौली सचिव रोहित आर्य, भरतपुर सचिव रेनू लवानिया, दौसा सचिव चन्द्रेष शर्मा, टोंक सचिव अनिल गुप्ता ने भी मौजदू थे.