Union Budget 2023 : राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सुबह 10 बजे पीएम मोदी के साथ कैबिनेट की बैठक

Union Budget 2023 : राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सुबह 10 बजे पीएम मोदी के साथ कैबिनेट की बैठक

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. यहां वे बजट की कॉपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपेगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचेंगी. जहां कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद निर्मला सीतारमण बजट भाषण पेश करेंगी. 

इस बार सरकार बजट में आत्मनिर्भर भारत मुहिम को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है. इसके लिए 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' पर सरकार अपना फोकस बढ़ा सकती है. वहीं मध्यवर्गीय परिवार को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे में टैक्स छूट का मिलने संभावना जताई जा रही है. इससे पहले सरकार साल 2020 में नया टैक्स स्लैब पेश किया था. 

यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा:
आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने देश की जनता की उम्मीदों, आकांक्षाओं के साथ कई सवाल हैं जिनके जवाब वो अपने बजट भाषण के जरिए देने की कोशिश करेंगी. पिछले दो साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी वित्त मंत्री पेपरलेस फॉर्म में प्रस्तुत करेंगी.