नई दिल्ली: मोदी 3.0 का आम बजट आज पेश हो रहा है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. भारत में महंगाई कंट्रोल में है. ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है. बजट में रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया है. बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान है.