नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में पहले भी सीटें अच्छी थी. भाजपा के साथ उद्धव ने विश्वासघात किया. शिंदे जी का नाराज होने का सवाल ही नहीं है. शिंदे के साथ हम चट्टान की तरह खड़े है.
महाराष्ट्र की जनता का हृदय से धन्यवाद है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा जताया है. NDA में कोई दरार नहीं आएगी. 31 मार्च 2016 से पहले नक्सलवाद समाप्त होगा. अमित शाह ने कहा कि 1 साल में करीब 900 नक्सली गिरफ्तार हुए.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) December 14, 2024
'महाराष्ट्र में पहले भी सीटें अच्छी थी, भाजपा के साथ उद्धव ने किया विश्वासघात, शिंदे जी का नाराज होने का सवाल ही... #FirstIndiaNews #BJP #AmitShah @AmitShah pic.twitter.com/mW4zaQ0XfA
1 साल में करीब 600 नक्सलियों ने सरेंडर किया. पहले J&K में हिंसा होती थी. अमित शाह ने कहा कि अब J&K में हालात अच्छे है. जम्मू में निवेश बढ़ा है. इस बार चुनाव में कोई हिंसा नहीं हुई. धारा-370 को हमने जमीन में गाड़ दिया.