अलवर: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बहरोड़ में कृषि उपज मंडी विस्तार का शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बहरोड़ क्षेत्र से चुनाव जिताने के लिए सबका आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था सांसद खेल उत्सव करायें. मैंने इसकी शुरुआत की तो 16000 बच्चे आए. डॉ. करणसिंह यादव ने बड़ा योगदान दिया है. जयपुर में छात्रावास बनाया और अच्छी संख्या में बच्चे अधिकारी बने.
प्रदेश के लोग कहते हैं सबसे ज्यादा पढ़ने का माहौल बहरोड़ में है. आजादी के 75 साल हुए तो विशेष पीएम ने विशेष काम करने को कहा. हम ई-लाइब्रेरी बना रहे हैं ताकि बच्चों को पढ़ने का माहौल मिले. फूल मालाओं पर पैसे खर्च मत करो, किताबें लाओ ताकि उपयोगी हों. रटे रटाये कोर्स के अलावा ज्ञान की पुस्तकें भी होनी चाहिए. नशे से बच्चों को बचाना है तो पढ़ाई और खेल के लिए प्रेरित करो.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की बात कही. पीएम सूर्य घर बिजली योजना का लाभ लेने को कहा. अलवर डेयरी का भी विषय है, किसानों को सबसे लाभ मिलता है. अलवर लोकसभा क्षेत्र की बड़ी ताकत दो है. यहां भैंस के दूध में फैट है जो क्वालिटी अच्छी है. दूसरा दिल्ली सबसे नजदीक है, इसलिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन को लागू करने की बात कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कृषि क्षेत्र में गृह मंत्री ने कॉपरेटिव को बहुत कुछ दिया है. कॉपरेटिव एक्ट में नया परिवर्तन करके राजस्थान सरकार ला रही है. पेट्रोल पम्प संचालन से लेकर जल जीवन मिशन का प्रबंधन कर सकता है. जल्दी ही बहरोड़ में बस स्टैंड बनाकर देंगे. केंद्रीय विद्यालय भी जल्दी ही शुरू करेंगे. बहरोड़ में हाईवे पर ओवरब्रिज के मुद्दे पर भी केंद्रीय मंत्री से बात करेंगे.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बातों बातों में विपक्ष को गहरा जवाब दे गए. भूपेंद्र यादव ने कहा कि कल परिवाद देने वाले किसी ने कहा कि आप चले जाओगे. पहले कांग्रेस भी कहती थी कि जीतने के बाद नहीं आओगे. मैं लगातार आ रहा हूं और जाने वाला नहीं हूं. जितने दिन के लिए मुझे जिम्मेदारी मिली है पूरी निभाऊंगा. किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं है, मैं जाने वालों में नहीं हूं.