अमृत योजना 2.0 में 22.50 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले-ERCP योजना के बाद लक्ष्मणगढ़ में घाट कैनाल योजना करेंगे पूरी 

अमृत योजना 2.0 में 22.50 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले-ERCP योजना के बाद लक्ष्मणगढ़ में घाट कैनाल योजना करेंगे पूरी 

अलवर: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में उच्च जलाशय, स्वच्छ जलाशय, पम्प हाउस, नलकूप और पाइप लाइन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. अमृत योजना 2.0 में 22.50 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अटल जी ने नदियां जोड़ने की बात की.

राजस्थान और एमपी में कांग्रेस की सरकार थी. उसके बावजूद दोनों मुख्यमंत्रियों में बात नहीं बैठी. बारिश का पानी प्यासे इलाके को देने का काम नहीं किया. राजस्थान और एमपी में भाजपा की सरकार आई तो पहला काम किया. पार्वती कालीसिंध का समझौता और ERCP योजना लाए. कांग्रेस ने 70 साल इस योजना पर काम नहीं किया. आज टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज स्वीकृतियां देने का काम हमने किया है. 

ERCP योजना के बाद लक्ष्मणगढ़ में घाट कैनाल योजना पूरी करेंगे. पिछले दौरे में लक्ष्मणगढ़ में आए तो पानी और सफाई का विषय बताया था. अमृत 2.0 योजना में हमने बजट दिया है. यहां साढ़े 22 करोड़ की योजना है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार हो तो अधिकारी के खिलाफ लड़ना,मैं आपके साथ हूं. जनचेतना जरूरी है,जनता खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हो जाये. हम किसी का प्रोटेक्शन करने का काम नहीं करें. बल्कि सही को सही कहने और गलत को गलत कहने का काम करें.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा​ कि आज विश्व अंतरिक्ष दिवस है. पिछले साल चंद्रमा पर भारत का चंद्र यान उतरा और उस स्थान का नाम शिवशक्ति दिया.
आने वाले समय में नए विषय पढ़ने होंगे. साइंस टेक्नोलॉजी मैथ मेटिक्स और इलेक्ट्रॉनिकी पढ़ना जरूरी है. सरकार ने अटल टिंकरिंग लैब भी शुरू की है. 

भूपेंद्र यादव ने कहा कि हाइवे की समस्याओं के लिए गडकरी जी से बात करेंगे. आप में से कुछ लोगों को साथ लेकर हम मंत्री के सामने बात रखेंगे. अलवर सांसद खेल उत्सव को शुरू करने का काम इस वर्ष शुरू करेंगे. गांव-गांव और सरकारी स्कूल में पुस्तकालय बनाएंगे. यादव ने कहा कि अलवर का सांसद बनाकर आपने माला पहना दी. अब माला न पहनाकर आप पुस्तके खरीदों, ये सहयोग चाहता हूं.