जयपुर: कांग्रेस कैंप को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बड़ी राहत मिली है. वॉइस सैंपल लेने के प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने खारिज किया. अपर सत्र न्यायाधीश ने भी प्रार्थना पत्र को खारिज किया. इससे पहले भी लोअर कोर्ट से प्रार्थना पत्र खारिज हो चुका है.
राज्य सरकार की बाड़ेबंदी और विधायकों की खरीद-फरोख्त का बड़ा मामला था.इस मामले पर ऑडियो को शेखावत का बताकर तथाकथित एक ऑडियो वायरल हुआ था. कोर्ट में आलोक शर्मा की ओर से याचिका लगाई गई थी.
#Jaipur: कांग्रेस कैम्प को लगा बड़ा झटका
— First India News (@1stIndiaNews) February 17, 2023
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली बड़ी राहत, वॉइस सैंपल लेने के प्रार्थना पत्र को खारिज किया कोर्ट ने, अपर सत्र न्यायाधीश ने भी खारिज किया प्रार्थना...@gssjodhpur @DrMaheshJoshimp @INCRajasthan @RajGovOfficial @aishwaryam99 pic.twitter.com/WZkExiRWK5
वॉइस सैंपल लेने की याचिका लगाई गई थी. लेकिन आज 2 साल बाद मामले को दूसरी बार न्यायालय ने खारिज किया. इससे पूर्व के न्यायालय के आदेश में लिखा था. ऑडियो क्लिप में होने का कथन करने के आधार पर ही हस्तगत प्रार्थना-पत्र. गजेन्द्र सिंह की आवाज का नमूना लिए जाने के उद्देश्य से प्रस्तुत कर दिया है. जो कि न्यायालय को यंत्र बनाकर अनुसंधान पूर्ण करने की वैकल्पिक मंशा को प्रकट करता है. आज फिर इसी आधार पर प्रार्थना पत्र खारिज किया गया.