फ्री बिजली देने वाले राज्यों के लिए वरदान पीएम सूर्यघर योजना, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बोले-देश के कई राज्य दे रहे हैं फ्री बिजली 

फ्री बिजली देने वाले राज्यों के लिए वरदान पीएम सूर्यघर योजना, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बोले-देश के कई राज्य दे रहे हैं फ्री बिजली 

जयपुर: नवीकरणीय ऊर्जा पर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक हुईं. यह हाईलेवल बैठक होटल ITC राजपूताना में हुई. फ्री बिजली देने वाले राज्यों के लिए पीएम सूर्यघर योजना वरदान साबित हो सकती है. नवीकरणीय ऊर्जा पर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि देश के कई राज्य फ्री बिजली दे रहे हैं. मैं किसी राज्य पर नहीं बोल रहा,लेकिन यह व्यवस्था लंबे समय के लिए ठीक नहीं है. हमें कोशिश करनी चाहिए कि फ्री बिजली की जगह हम उपभोक्ताओं को इस तरह सक्षम बनाएं. 

वो न सिर्फ सस्ती बिजली का घर पर उपयोग कर सके. बल्कि सरप्लस बिजली को ग्रिड में देकर देश की जरूरतों को भी पूरा कर सके. इसी बात को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार पीएम सूर्यघर योजना लेकर आई है. जो फ्री बिजली देने वाले राज्यों के लिए वरदान साबित हो सकती है. यदि फ्री बिजली देनी वाले राज्य सब्सिडी का पैसा पीएम सूर्यघर योजना में एकमुश्त दे. तो अगले 25 सालों तक उपभोक्ता बिजली बिल के झंझट से मुक्त हो जाएंगे और राज्य सरकारों का सालाना फ्री बिजली की सब्सिडी का आर्थिक बोझ भी खत्म होगा.

बैठक में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हम डी-सेंट्रलाइज्ड पावर सिस्टम पर फोकस कर रहे हैं. कुसुम योजना में जगह-जगह प्लांट लगाए जा रहे हैं. जो एक बड़ी प्लानिंग का हिस्सा है. इससे पावर सिस्टम डी-सेंट्रलाइज्ड होगा. केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हम पांचवीं बड़ी इकोनॉमी में है. जल्दी ही हम थर्ड बड़ी इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए कई चीजें जरूरी है. हमारा रेल, रोड, ब्रिज, पोर्ट आदि इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाना होगा. जिसके लिए सरकार काम कर रही है.