उदयपुर: RPSC पेपर लीक प्रकरण मामले में नया अपडेट सामने आया है. मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण से रिमांड अवधि में पूछताछ शुरू हो गई है. पुलिस पूछताछ में जयपुर के चौमूं निवासी शेरसिंह मीणा का नाम सामने आया है.
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि भूपेंद्र सारण ने बताया 40 लाख रुपए में शेरसिंह मीणा से पेपर खरीदा था. इसके बाद जनरल नॉलेज के इसी पेपर को 5-5 लाख रुपए में बेचा था. इससे पहले घटनाक्रम के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को 27 फरवरी तक न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा है.
रिमांड अवधि में पुलिस भूपेंद्र सारण से इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ करेगी. जयपुर पुलिस द्वारा हाथीपोल थाने से कोर्ट परिसर तक भूपेंद्र सारण को पैदल ले जाना चर्चा का विषय बना. स्थानीय लोगों ने उदयपुर पुलिस के इस जज्बे की जमकर तारीफ की.