Naresh Meena Slap Case: नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद बवाल, उपद्रवियों ने फूंके पुलिस के वाहन, कई जवान हुए घायल

Naresh Meena Slap Case: नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद बवाल, उपद्रवियों ने फूंके पुलिस के वाहन, कई जवान हुए घायल

टोंकः देवली-उनियारा के समरावता में थप्पड़ कांड के बाद उपद्रव-आगजनी जैसे घटना सामने आई. नरेश मीणा समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव होने पर मौके पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए. और लाठीचार्ज किया गया. 

पथराव में कई घायल STF जवान घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए टोंक के सआदत अस्पताल लाया गया. सआदत अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जवानों का उपचार किया गया. उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई है. ऐसे में इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर CMHO अशोक कुमार भी अस्पताल पहुंचे. 

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोलेः
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का वीडियो सामने आया. वीडियो में नरेश मीणा को समर्थक सहारा देकर ले जाते दिख रहे है. वीडियो में पुलिस पर पथराव करते हुए भी कई उपद्रवी दिख रहे है. इसी उपद्रव के बाद समरावता में हालात बिगड़े थे. कई पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई. और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. ऐसे में स्थित पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. हालांकि फिलहाल मौके पर पूरी तरह से शांति बनी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं. 

हिरासत से फरार हुआ नरेश मीणाः
पथराव और उपद्रव के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया. प्रदर्शन कर रहे नरेश मीणा समर्थकों को भी हिरासत में लिया. हालांकि कुछ ही देर में नरेश मीणा पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पुलिस ने भारी हंगामे के बीच नरेश को हिरासत में लिया था. लेकिन फरार हो गया. 

कई पुलिसकर्मी हुए घायलः
DIG अजमेर रेंज ओमप्रकाश उनियारा पहुंचे है. जहां SP विकास सांगवान से पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जानकारी जुटाई.  उनियारा पुलिस के सर्किल ऑफिस में जानकारी जुटाई. जिसके बाद मामले में कार्रवाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. नरेश मीणा के समर्थकों ने समरावता में जमकर उत्पात मचाया था. उपद्रवियों ने पुलिस के वाहन भी फूंके थे, कई पुलिसकर्मी घायल हुए. घटनाक्रम में कई उपद्रवियों को चोटें भी आई. 

सीएम भजनलाल ने दिए निर्देशः
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवली घटना का अपडेट लिया. और मामले पर सख्त से सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए. सीएम भजनलाल शर्मा ने DGP यूआर साहू से मामले की जानकारी ली.मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से भी सीएम ने बात की. जिसके बाद मामले में सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए.