अजमेर: राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग प्रक्रिया के दौरान कई विवाद के मामले दर्ज हुए हैं, हाल ही में अजमेर दक्षिण के केसरगंज स्थित डीएवी स्कूल के बूथ पर फर्जी वोट को लेकर विवाद का मामला सामने आया है.
केसरगंज क्षेत्र की महिला डीएवी स्कूल के बूथ पर अपना वोट देने पहुंची जहां मतदान दल के कर्मियों ने कहा 'इस नाम का पहले ही वोट डाला जा चूका है. इसी बात को लेकर महिला मतदाता ने नाराजगी जताई साथ ही मौजूदा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोलिंग कर्मीयों के साथ विवाद खड़ा कर दिया.
फर्जी मतदान की इस घटना को लेकर लोगों में भी जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस का जाप्ता पंहुच गया. पुलिस प्रशासन ने समझाइश कर सभी को शांत किया है. अभी पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. साथ ही मतदान केंद्र पर मतदान जारी है.
अजमेर दक्षिण में हुआ एक वोट को लेकर विवाद
— First India News (@1stIndiaNews) November 25, 2023
केसरगंज स्थित DAV स्कूल के बूथ पर फर्जी वोट को लेकर हुआ विवाद, क्षेत्र की महिला मतदाता पहुंची वोट देने, लेकिन मतदान दल के कर्मियों ने...#RajasthanWithFirstIndia @AjmerPoliceR @shubhamjain8824 pic.twitter.com/xGyqncP4Vj