VIDEO: सिविल सेवा परीक्षा में 933 अभ्यर्थी सफल, शीर्ष चार पर महिलाएं, इशिता किशोर ने किया टॉप

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा मंगलवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक इशिता किशोर के पहला स्थान हासिल करने के साथ ही शीर्ष चार स्थानों पर महिलाओं ने सफलता हासिल की है. घोषित परिणामों के अनुसार गरिमा लोहिया, उमा हरति एन और स्मृति मिश्रा ने परीक्षा में क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है. लोहिया और मिश्रा डीयू से स्नातक हैं, जबकि हरति एन. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-हैदराबाद से बी.टेक डिग्री धारक हैं.

यह लगातार दूसरा वर्ष है जब महिला उम्मीदवारों ने प्रतिष्ठित परीक्षा में शीर्ष तीन रैंक हासिल की हैं. सिविल सेवा परीक्षा 2021 में श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था.यूपीएससी ने कहा कि 933 उम्मीदवारों-613 पुरुषों और 320 महिलाओं ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है. शीर्ष 25 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं.यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा सालाना तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिनमें अभ्यर्थियों को प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होता है. इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

किशोर ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, डीयू से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है.डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक लोहिया ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में वाणिज्य और लेखा के साथ दूसरी रैंक हासिल की. आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक करने वालीं हरति एन. तीसरे स्थान पर रहीं जिन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में एंथ्रोपोलॉजी रखा था. डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक (बी.एससी.) मिश्रा चौथे स्थान पर रहीं जिनका वैकल्पिक विषय प्राणी विज्ञान था.

यूपीएससी ने कहा कि शीर्ष 25 सफल उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक से लेकर, मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य और चिकित्सा विज्ञान तक की है. ये उम्मीदवार आईआईटी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), डीयू, गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, यादवपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय जैसे देश के प्रमुख संस्थानों से हैं.यूपीएससी ने कहा कि शीर्ष 25 सफल उम्मीदवारों ने एंथ्रोपोलॉजी, वाणिज्य और लेखा, अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कानून, इतिहास, गणित, राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र और प्राणी विज्ञान जैसे विषयों को लिखित (मुख्य) परीक्षा में अपनी वैकल्पिक पसंद के रूप में चुना है.

अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 41 उम्मीदवार (14 अस्थि विकलांग, सात दृष्टिबाधित, 12 श्रवण बाधित और 8 बहु विकलांगता) शामिल हैं.इस बार कुल योग्य उम्मीदवारों में से 345 सामान्य वर्ग से, 99 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 263 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 154 अनुसूचित जाति (एससी) और 72 अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं. कुल 178 उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में रखा गया है.केंद्र द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली 1,022 रिक्तियों की सूचना दी गई थी. यूपीएससी ने कहा कि इसमें 180 आईएएस अधिकारी, 38 आईएफएस, 200 आईपीएस, 473 ग्रुप ए केंद्रीय सेवाओं में और 131 ग्रुप बी सेवाओं में शामिल हैं.

यूपीएससी ने कहा है कि उसके परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक ‘सुविधा काउंटर’ स्थित है. उम्मीदवार यहां से अपनी परीक्षा/भर्ती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं. नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं.यूपीएससी ने कहा कि परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन पिछले साल पांच जून को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे. सितंबर, 2022 में आयोजित लिखित (मुख्य) परीक्षा में कुल 13,090 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. प्रतिष्ठित परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कुल 2,529 उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त की. सोर्स भाषा