UPSC सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक 2025 आज, दो पारियों में होगी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

UPSC सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक 2025 आज, दो पारियों में होगी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

जयपुरः UPSC सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक 2025 आज होगी सुबह 9:30 बजे 11:30 बजे,दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी. UPSC की ओर से परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड लाना होगा. 

वैध आईडी प्रूफ जिसमें जानकारी दी गई है. एडमिट कार्ड के विवरण के अनुसार हो. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर नया पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. OMR शीट भरने के लिए काला बॉलपॉइंट पेन, परीक्षा शीट भरने के लिए नीले बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल होगा. 

किसी भी तरह का बैग या हैंडबैग लाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन,स्मार्ट वॉच जैसे डिजिटल डिवाइस की अनुमति नहीं होगी. ड्रेस कोड में अभ्यर्थी सरल, हल्के रंग के कपड़े हाफ स्लीव शर्ट या कुर्ता, सादा ट्राउजर या सलवार-कमीज,सैंडल या चप्पल जैसे खुले जूते पहन सकेंगे.