नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा में कुल 1255 लोगों ने सफलता प्राप्त की. जिन्हें सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सहित अन्य पदों पर नियुक्ति दी जानी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार शॉर्टलिस्टेड/नॉन-शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है.
ऐसे करें चेकः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम पर जाएं.
इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा अंतिम परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा